उत्तर प्रदेश : बहराइच जनपद में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है नव विवाहिता की शादी लगभग तीन महीने पहले ही हुई थी नव विवाहिता की संदिग्ध मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है.
बहराइच जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई , नव विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला , परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप भी लगाया है मृतक नवविवाहिता की पहचान निशाबुन के रूप में हुई है जिसकी शादी करीब 3 महीने पहले पिपरिया निवासी सलमान के साथ हुई थी.
घटना के समय सलमान मजदूरी के लिए बाहर था और निशाबुन ससुराल में अकेली थी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है थाना अध्यक्ष संतोष कुमार अवस्थी के नेतृत्व में दरोगा नरेंद्र चौधरी और सिपाही विजय यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मामले की जांच में जुड़े हुए हैं नव विवाहिता की मौत से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है.