उदयपुर: जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड़ के विशेष अभियान के तहत प्रतापनगर थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और वृताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में प्रतापनगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में गठित टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक सुखानाका, लकड़वास क्षेत्र में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और संदिग्ध को हिरासत में लिया.
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दीपक गारू (24) पुत्र दिलीप गारू, निवासी गांधीनगर, मल्लातलाई, अंबामाता है. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद की गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी को आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार उसके पास कहाँ से आया और इसके पीछे कौन लोग जुड़े हुए हैं.
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी लंबा रहा है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दीपक गारू के खिलाफ अंबामाता, नाई और घंटाघर थानों में कुल आठ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. इनमें मारपीट, लूट, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं. वर्तमान में ये सभी मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं. पुलिस का मानना है कि आरोपी के गिरफ्तार होने से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा.
इस पूरी कार्रवाई में प्रतापनगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के साथ उप निरीक्षक रेणु खोईवाल, सहायक उप निरीक्षक भगवत सिंह, हेड कांस्टेबल अखिलेश्वर और तखत सिंह, तथा कांस्टेबल किरण कुमार और श्यामलाल की अहम भूमिका रही। टीम ने समन्वय और तत्परता से कार्रवाई कर आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की.
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने टीम की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अपराधों पर नियंत्रण और जनता की सुरक्षा के लिए अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि अपराधियों पर लगाम कसने और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर स्तर पर सतर्क और सक्रिय है.