Vayam Bharat

अलवर: कुत्तों के झुंड ने मासूम पर किया हमला, 48 जगह नोंचा

राजस्थान के अलवर जिले में खैरथल में स्ट्रीट डॉग के झुंड ने घर के बाहर खेल रहे 5 साल के मासूम पर हमला कर दिया. कुत्तों ने बालक के सिर, हाथ, कमर व पैर में इतनी बेरहमी से नोंचा कि उसके शरीर का मांस बाहर लटक गया. कुत्तों के हमले से मासूम घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया. परिजनों की नजर जब मासूम पर पड़ी तो वे मौके पर पहुंचे और डंडों से कुत्तों को भगाया. उसके बाद घायल अवस्था में उसे खैरथल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर उसे अलवर भेज दिया गया.

Advertisement

खैरथल के रहने वाले जमालुद्दीन ने कहा कि वार्ड नंबर-35 स्थित भाबु की ढाणी में उनका मकान है. उनका 5 साल का बेटा मोहम्मद शेख घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान गली के कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया और देखते ही देखते उसको नोंच-नोंच कर लहूलुहान कर दिया. कुत्तों ने मोहम्मद शेख पर इतनी बुरी तरह से हमला किया कि उसके शरीर से जगह-जगह मांस के टुकड़े बाहर निकल गए.

फिलहाल घायल अवस्था में मोहम्मद शेख को इलाज के लिए खैरथल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालत गंभीर होने पर उसे अलवर रेफर किया गया है. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायल बालक का इलाज चल रहा है.

खैरथल में बीते एक माह के दौरान कुत्तों के हमले की यह 5वीं घटना है. बावजूद इसके प्रशासन चुप है. वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा व्याप्त है. जमालुद्दीन ने बताया कि कुत्तों ने मोहम्मद शेख पर इतनी बेरहमी से हमला किया कि उसके शरीर पर 48 से ज्यादा घाव के निशान हैं. जगह-जगह से मांस निकल चुका है और डॉक्टर को इलाज करने में भी दिक्कत आ रही है. लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Advertisements