Left Banner
Right Banner

खेलते-खेलते मिली दर्दनाक मौत – तालाब में डूबकर 8 साल के बच्चे ने तोड़ा दम

देवछा: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जहां पूरा गांव भगवान शिव की पूजा-अर्चना में डूबा था, वहीं एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. ग्राम देवछा निवासी अनीश रजक (8 वर्ष) की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

 

मृतक के पिता बाबूलाल रजक ने बताया कि मंगलवार सुबह अनीश महाशिवरात्रि की छुट्टी होने के कारण अपने दोस्तों के साथ घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर तालाब में नहाने गया था. बच्चों ने खेल-खेल में तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने की वजह से अनीश पानी में डूबने लगा। उसके दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मासूम को तालाब से बाहर निकाला.

 

अनीश को तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मां बार-बार अपने बेटे को पुकार रही है, तो वहीं पिता बदहवास होकर इस त्रासदी पर यकीन नहीं कर पा रहे.

 

गांव के सरपंच और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तालाब के किनारे सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं, ताकि आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. ग्रामीणों ने बताया कि यह तालाब काफी गहरा है और पहले भी यहां दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए.

प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिवार को उचित सहायता देने का आश्वासन दिया है. इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है.

Advertisements
Advertisement