इटावा जंक्शन पर मिर्गी का दौरा पड़ने से ट्रेन के नीचे गिरा यात्री, चलने वाली थी गाड़ी; तभी…

उत्तर प्रदेश के इटावा जंक्शन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पटना से कोटा जा रही, एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे एक यात्री गिर गया. हालंकि रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता से हादस टल गया. ट्रेन के नीचे गिरे यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला गया. ट्रेन चलने से चंद सेकेंड पहले हुई इस घटना में आरपीएफ उपनिरीक्षक सत्यदेव यादव ने तत्परता दिखाते हुए यात्री की जान बचाई.

Advertisement1

घटना सुबह करीब 8 बजकर 11 मिनट की है. ट्रेन संख्या 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी थी. बिहार के पटना निवासी नेमीचंद्र अपनी पत्नी शोभा देवी के साथ जनरल कोच में सफर कर रहे थे और पानी लेने के लिए नीचे उतरे थे. तभी उन्हें अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और संतुलन बिगड़ने से वो सीधे ट्रेन के नीचे ट्रैक पर जा गिरे.

इस बीच जैसे ही ट्रेन के चलने का हॉर्न बजा, शोभा देवी ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. उनकी चीख-पुकार सुनते ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में भगदड़ जैसा माहौल बन गया. सौभाग्यवश यह घटना आरपीएफ थाना के नजदीक हुई. ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक सत्यदेव यादव ने तुरंत दौड़ लगाई, गार्ड को सूचना दी, और लोको पायलट को ट्रेन रोकने का संदेश भिजवाया.

ट्रेन रुकवाने के बाद सत्यदेव यादव खुद ट्रैक पर उतरे और अन्य यात्रियों की मदद से नेमीचंद्र को सुरक्षित बाहर निकाला. तुरंत डॉक्टर को बुलाकर प्राथमिक उपचार दिलाया गया. नेमीचंद्र को हल्की चोटें आई थीं, लेकिन उनकी जान बच गई, यह सबसे बड़ी राहत रही.

देरी से रवाना हुई ट्रेन

करीब पांच मिनट तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही और फिर सुबह 8 बजकर 14 मिनट पर रवाना हुई. नेमीचंद्र ने स्थिति सामान्य होने के बाद अपनी पत्नी के साथ फिर से यात्रा पर निकल गए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरपीएफ की मुस्तैदी और प्लेटफॉर्म की हलचल साफ देखी जा सकती है.

Advertisements
Advertisement