अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से कूदा यात्री, नींद से जागने पर जल्दबाजी में लगाई छलांग

अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह 6 बजे एक यात्री की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दुर्ग से अजमेर जा रही ट्रेन के जनरल कोच में सवार 40 वर्षीय बृखभान यादव अचानक नींद खुलने पर चलती ट्रेन से कूद गए।

इस दौरान यात्री करीब 30 मीटर तक प्लेटफॉर्म पर घिसटते रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत चेन पुलिंग की। यात्रियों ने मिलकर बृखभान को ट्रेन से दूर खींचकर बचाया। ट्रेन चालक की सतर्कता ने भी बड़े हादसे को टाल दिया।

जल्दबाजी में ट्रेन से कूदे

घायल बृखभान अशोकनगर के मुडरा गांव के रहने वाले हैं। वह इंदौर से गुना होते हुए ओर स्टेशन जा रहे थे। किसी ने उन्हें बताया कि स्टेशन आ गया है, जिसके बाद वह जल्दबाजी में ट्रेन से कूद गए। जीआरपी ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

 

 

Advertisements
Advertisement