बिहार की राजधानी पटना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आधिकारिक आवास के पास पहुंच गया और वहां उसने सीएम के पुतले को आग के हवाले कर दिया. हाई सिक्योरिटी वाले इस इलाके में ऐसी घटना होने के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई.
रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना उस वक्त हुई जब 1 अणे मार्ग पर सीएम नीतीश कुमार द्वारा बुलाए गए बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्रियों, राज्य मंत्रियों, सांसदों और राज्य विधानमंडल के सदस्यों की भीड़ जुटी हुई थी. नीतीश कुमार ने आज एनडीए नेताओं की बैठक बुलाई है. हालांकि वीवीआई इलाके में ही सीएम का पुतला फूंकने की घटना होने के बाद पुलिस अधिकारी उस व्यक्ति को वहां से घसीटते हुए बाहर ले जाते नजर आए. आरोपी ने अपना सिर मुंडवा रखा था.
बीजेपी नेता ने की मेरी मां की हत्या: आरोपी
उस व्यक्ति ने चीखते हुए कहा कि वह अपनी मां की ‘हत्या’ से दुखी है और इसमें एक ‘बीजेपी के एक नेता’ का हाथ है. उस व्यक्ति का आरोप था कि ‘सभी पुलिस अधिकारी, संबंधित थाने के एसएचओ से लेकर जिला पुलिस तक, सत्ताधारी पार्टी के नेता को बचाने की साजिश कर रहे हैं.’
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें यह अंदेशा नहीं था कि ऐसा कोई ड्रामा वहां किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चीखने वाले व्यक्ति की आवाज़ से ऐसा लग रहा था कि वह दानापुर का निवासी है.
सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल
हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने आगे की जानकारी देने से मना कर दिया और कहा कि उन्हें मीडिया से बात करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की जांच के बाद उच्च अधिकारी ही घटना के संबंध में जानकारी देंगे. घटना ने मुख्यमंत्री आवास के पास की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.