अनूपपुर में स्कूटी से शराब तस्करी करने वाला गिरफ्तार:झीमर के रामनगर से बिजुरी की ओर जा रहा था, आबकारी एक्ट में केस

अनूपपुर जिले में बिजुरी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रामनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 कुरकू मोहल्ला पौरधार निवासी 18 साल के सुनील कूड़ाकू को गिरफ्तार किया है।

आरोपी स्कूटी में अवैध शराब लेकर झीमर थाना रामनगर से बिजुरी की ओर जा रहा था। पुलिस ने सीएलके स्कूल के पीछे पगडंडी रास्ते पर घेराबंदी कर उसे पकड़ा।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

आरोपी की प्लेजर स्कूटी की डिग्गी से कत्थे रंग के ब्लैडर में रखी 20 लीटर देशी महुआ शराब बरामद की गई। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत शराब और करीब 43 हजार रुपए की कीमत की स्कूटी जब्त कर ली है।

मामले में धारा 34 (1) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 155/25 दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक विकास सिंह, प्रधान आरक्षक वसंत कोल, आरक्षक विश्वजीत मिश्र और करमजीत सिंह की टीम शामिल थी।

 

 

Advertisements
Advertisement