सुल्तानपुर जिले में पुरानी रंजिश में व्यक्ति पर जानलेवा हमला: 4 लोगों ने की फायरिंग

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के थाना कुड़वार क्षेत्र अंतर्गत दुल्लापुर गांव में शनिवार देर रात मोहम्मद मुजाहिद अपने घर के बरामदे में लेटे हुए थे. इसी दौरान गांव के ही मोहम्मद असीर, मोहम्मद मेहरबान, अबुबकर और मोनू ने उन पर हमला कर दिया. आरोपियों ने पहले गालियां दीं. जब मुजाहिद ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो उन्होंने फायरिंग कर दी. गोली मुजाहिद की जांघ में लगी. हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.

उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां से डॉक्टर ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है. पीड़ित के भाई मोहम्मद मुस्तकिम ने बताया कि आरोपियों से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है, इस बाबत सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया कि दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही अन्य आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

वैसे इस मामले से जुड़ी यह अकेली घटना नहीं है. इससे पहले 12 अप्रैल को भी जब मोहम्मद ताहिर अपने भांजे के साथ खेत में भूसा भर रहे थे. तब रात 10:30 बजे मसीउल्ला उर्फ मोनू, मेहरबान अंसारी समेत कई लोगों ने उन पर हमला किया. हमलावरों ने गालियां दीं और फायरिंग की. हल्ला मचने पर वे भाग निकले थे. आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था.

Advertisements
Advertisement