Left Banner
Right Banner

खिड़की से बस में एंट्री ले रहा था शख्स, फिर जो हुआ, उसे देखने के बाद कोई भी ऐसा नहीं करेगा

भारत में सीट का झगड़ा कोई नई बात नहीं है. किसी को ट्रेन में सीट चाहिए तो किसी की नजर ऑफिस में बॉस की कुर्सी पर होती है. इस दौड़ में लोग क्या-क्या नहीं कर गुजरते और कितने नुकसान भी झेलते हैं. ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बस में सीट पाने की कोशिश में हादसे का शिकार हो जाता है.

इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक व्यक्ति सीट पाने की चाह में बस की खिड़की के जरिये अंदर घुसने की कोशिश करता है. वह खिड़की से सीट पकड़ने की जुगत में होता है, तभी कुछ ऐसा होता है जो उसे चर्चा का विषय बना देता है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही वह खिड़की से अंदर घुसने की कोशिश करता है, उसका पैर फिसल जाता है और वह धड़ाम से नीचे गिर पड़ता है. इस हादसे को देखकर वहां मौजूद लोग भी दंग रह जाते हैं और हंसी नहीं रोक पाते.

वीडियो X प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसे मिलियन लोगों ने अब तक देखा है. इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने इसे जमकर शेयर करना शुरू कर दिया. कुछ लोग इसे देखकर हंसी नहीं रोक पाए, तो कुछ ने इस पर तीखे व्यंग्य भी किए. किसी ने कहा, “सीट का इतना क्रेज कभी नहीं देखा,” तो किसी ने लिखा, “यह वीडियो हमारी सीट के लिए होने वाली जद्दोजहद का असली चेहरा दिखाता है.”

यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि सीट पाने की होड़ में कभी-कभी हम अपनी सुरक्षा को भी नजरअंदाज कर देते हैं. सीट पाने के इस जुनून में लोग अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं, जबकि थोड़ा सब्र और समझदारी से काम लें तो शायद ऐसे हादसे टाले जा सकते हैं.

Advertisements
Advertisement