कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भैसमा के साप्ताहिक बाजार के समीप सागौन बाड़ी में एक युवक की लाश मिली है। गुरुवार की सुबह राहगीरों की नजर सैगोन बाड़ी पर पड़ी जहां पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। एक युवक के सिर को पत्थर से कुचला हुआ था, जिसकी लाश खून से लथपथ पड़ी थी। जिसे देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना तत्काल 112 की टीम को दी। जहां मौके पर पहुंच टीम में संबंधित थाना उरगा पुलिस को दी।
उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी घटना की सूचना मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू करते अपने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जहां सूचना मिलते ही कोरबा सीएसपी भूषण एक्का भी मौके पर पहुंचे।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
स्थानीय लोगों की माने तो युवक कौन है और कहां का रहने वाला है इस बात का पता नहीं चल सका है लेकिन उसके सिर पर हत्या करने वालों ने बेरहमी से पत्थर से कुचल कर मारा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उसे जगह को घेराबंदी कर सील कर दिया मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया।