उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस के लाख कोशिशों के बाद भी शराब तस्कर अवैध शराब की तस्करी से बाज नही आ रहे है। बिहार में शराब बंदी यूपी पुलिस के लिए शराब तस्करी को रोकना बड़ी चुनौती है. तस्कर छोटे बड़े वाहनों और नदी के रास्ते शराब बिहार पहुंचा रहे है.
ताजा मामला बलिया के नरही थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी कर बिहार ले जा रहे एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया है वही तस्करी में प्रयोग मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया है.
नरही पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर के सूचना पर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर पिपरा कला रोड से बक्सर बिहार के रहने वाले अजित कुमार को हिरासत में लिया जिसके कब्जे से 31 पीस रायल स्टैग 375 ML , 12 पीस रायल स्टैग 750 ML, 11 पीस ब्लेन्डर प्राइड 375 ML, 10 पीस सिग्नेचर प्रिमियर ग्रेन व्हीस्की 180 ML, 17 पीस रायल चैलेन्च व्हीस्की 180 ML , 01 बाइक हीरो होन्डा स्प्लेन्डर प्लस रजि0 न0 BR44E5304 व 01 मोबाइल फोन vivo 1807 बरामद किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर और बरामदगी के आधार पर आबकारी अधिनियम के मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.