Delhi Crime News: दिल्ली के राजौरी गार्डन में फर्जी सीबीआई अधिकारी पकड़ा गया है. आरोपी की पहचान ललित कुमार के रूप में हुई है. ललित कुमार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सीबीआई का सब-इंस्पेक्टर बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था. 13 जनवरी को सुभाष नगर इलाके में पुलिस की चेकिंग चल रही थी. चेकिंग के दौरान संदिग्ध सैंट्रो कार को रोका गया. कार में बैठे शख्स से वेस्ट जिले की टीम ने पूछताछ की. पूछताछ में उसने खुद को सीबीआई का सब-इंस्पेक्टर बताया.
धौंस जमाने के लिए अपने मोबाइल फोन पर एक आईडी कार्ड भी दिखाया. आईडी कार्ड की जांच करने पर फर्जी होने का शक हुआ. पुलिस ने तुरंत सीबीआई हेडक्वार्टर में संपर्क किया. हेडक्वार्टर से साफ हुआ कि दिखाया गया आईडी कार्ड नकली है. पुलिस ने फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से मोबाइल फोन में फर्जी सीबीआई आईडी कार्ड की तस्वीरें, एक नाम का रोल बोर्ड और एक फर्जी प्रोमोशन लिस्ट भी बरामद की गई.
दिल्ली में पकड़ा गया सीबीआई का नकली अधिकारी
डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर सिंह ने बताया कि आरोपी ललित कुमार ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है. वर्तमान में ललित स्टाफ सिलेक्शन कमीशन परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस अब पता लगा रही है कि ललित ने अब तक कितने लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया. साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि धोखाधड़ी में कोई और शख्स भी शामिल है या नहीं. पुलिस की टीम फर्जी सीबीआई अधिकारी से पूछताछ कर सच उगलवाने की कोशिश कर रही है.