रेलवे में AC लगाने का टेंडर दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

रेलवे में एसी लगाने का टेंडर दिलाने का झांसा देकर 90 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपित चिराग शर्मा को थाटीपुर थाना पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। वह ठगी करने के बाद इंदौर भाग गया था। यहां उसने अपना घर बना लिया था। जहां यह रह रहा था।

Advertizement

राहुल व नफशत अली गिरफ्तार, चिराग और योगेश फरार

तीन साल पहले थाटीपुर क्षेत्र में रहने वाले पंकज सोनी के साथ ठगी हुई थी। उसे रेलवे में एसी लगाने का टेंडर दिलाने का झांसा देकर चिराग शर्मा, योगेश गोयल, नफशत अली ने 90 लाख रुपए की ठगी की थी। इस मामले में राहुल व नफशत अली को तो पुलिस ने पकड़ लिया था। चिराग, योगेश फरार हो गए थे।

ठगी के रुपए से जमीन खरीदी

थाटीपुर थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपित चिराग शर्मा के बारे में पता लगा था कि वह इंदौर के महालक्ष्मी नगर में रह रहा है। थाटीपुर थाने के सब इंस्पेक्टर केके पाराशर और उनकी टीम ने पड़ताल शुरू की। दो दिन तक टीम महालक्ष्मी नगर में रुकी। यहां पता लगा कि चिराग शर्मा ने अपना घर बना लिया है। ठगी के रुपए से यहां जमीन खरीदी थी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे पकड़कर रविवार को ग्वालियर ले आई।

 

Advertisements