Left Banner
Right Banner

सागर में 35 मजदूरों से भरी पिकअप पलटी: एक महिला की मौत, हादसे के बाद भागा नशे में धुत ड्राइवर

सागर: बंडा थाना क्षेत्र के दलपतपुर नयाखेड़ा गांव के पास बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में पिकअप में सवार एक महिला मजदूर की मौत हो गई. वहीं 5 मजदूरों को गंभीर चोटे आई हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए बंडा अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार, बंडा क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव से 35 मजदूर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 15 जेडएफ 1243 में सवार होकर मुड़ारी गांव सोयाबीन की फसल काटने के लिए जा रहे थे. तभी वाहन चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. पिकअप में सवार महिलाओं ने उसे धीमी गाड़ी चलाने के लिए बोला, लेकिन वह नहीं माना. इसी दौरान नयाखेड़ा-दलपतपुर के बीच पिकअप अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे पलट गई.

हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. वाहन में महिला, बच्चे और पुरुष सवार थे. जिनमें से एक महिला मजदूर की मौत हो गई. जिसकी पहचान रचना अहिरवार के रूप में हुई है. 5 मजदूर गंभीर घायल हुए हैं. शेष मजदूरों को सामान्य चोटें आई हैं. घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. गंभीर घायलों को बंडा अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

पिकअप में सवार अखिलेश अहिरवार ने बताया कि फसल कटाई करने के लिए मुड़ारी गांव जा रहे थे. पिकअप वाहन में 35 लोग सवार थे. ड्राइवर शराब के नशे में था, वह तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. महिलाओं ने उसे रोका और धीमी गाड़ी चलाने का बोला था लेकिन वह नहीं माना और गाड़ी पलटा दी. घटना में एक महिला की मौत हो गई. 5 लोगों को ज्यादा चोट लगी है. ड्राइवर मौके से भाग गया है.

Advertisements
Advertisement