प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खाई में गिरी, एक की मौत, सात घायल…

जसवंतनगर : प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. रविवार की रात करीब 1:30 बजे यह हादसा जसवंतनगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलाजनी नहर के पास हुआ. गाड़ी का स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण वाहन संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में राजस्थान के सीकर जिले के एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. तीन एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया. रास्ते में लक्ष्मी (50 वर्ष) पत्नी भंवर सिंह की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों में सरोज सेन (50) पत्नी अरुण सेन, अरुण सेन (65)पुत्र ओम प्रकाश, मंजू (40) पत्नी केसर सिंह, गाड़ी चालक केशव सिंह (50) पुत्र जस्सू सिंह, नीलम (48) पत्नी चंदकान्त, किरण (45) पत्नी स्व अशोक कुमार और भंवर सिंह (55) पुत्र कन्हैया लाल निवासीगण मोहल्ला बजाज ग्राम सावली थाना सदर जिला सीकर राजस्थान शामिल हैं. इनमें सरोज सेन और किरण की हालत नाजुक बताई जा रही है.

गाड़ी चालक केसर सिंह ने बताया कि स्टेरिंग फेल हो जाने और ब्रेक न लगने के कारण हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस सेवा ने तत्परता से राहत कार्य किया, जिससे अन्य श्रद्धालुओं को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका.

 

Advertisements