चूरू में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, मची चीख पुकार, टायर फटने से हुआ हादसा…दो दर्जन से अधिक घायल

चूरू: सादुलपुर उपखंड क्षेत्र के किशनपूरा गांव के पास सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. गोगामढ़ी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप का अचानक टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप में महिलाएं, पुरुष और बच्चे सवार थे. जैसे ही टायर फटा, चालक वाहन को संभाल नहीं सका और पिकअप सड़क किनारे पलट गई. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई.  ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही सादुलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कई एम्बुलेंस घायलों को लेकर राजकीय उपजिला अस्पताल सादुलपुर और आसपास के निजी अस्पतालों में पहुंचाया. डॉक्टरों की टीम ने तुरंत घायलों का उपचार शुरू कर दिया है. कई श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आई हैं, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार किया गया.

पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालु गोगामढ़ी मंदिर दर्शन करके लौट रहे थे. हादसे के बाद श्रद्धालुओं और उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पिकअप को साइड में कर यातायात सुचारू कराया है.

Advertisements
Advertisement