घर में मिला 500 के नोटों का अंबार… ये करंसी न तो असली है, न नकली, फिर है क्या, जांच में खुला राज

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के दांदेली नगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर से भारी मात्रा में ₹500 के नोट बरामद हुए. शुरुआत में ये नोट नकली करंसी लग रहे थे, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने विशेष इनपुट के आधार पर यह छापेमारी की थी, लेकिन जब जांच की गई तो मामला कुछ और निकला.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला गांधी नगर इलाके का है. पुलिस की छानबीन में सामने आया कि जिन नोटों को नकली करंसी समझा जा रहा था, उन पर न तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सील लगी थी और न ही आरबीआई गवर्नर का हस्ताक्षर था. इसके चलते पुलिस को शक हुआ कि यह असली या नकली करंसी नहीं हो सकती.

जांच के दौरान एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने इंडिया टुडे को बताया कि नोट के पीछे स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि यह केवल फिल्म शूटिंग के उद्देश्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है. इसके अलावा इन नोटों पर कोई सीरियल नंबर भी नहीं है. नकली करंसी पर सीरियल नंबर पड़ा होता है. ऐसे में अभी इसे नकली नोट नहीं कहा जा सकता. फिर भी इस मामले की जांच की जा रही है.

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत घर में रह रहे किरायेदार को हिरासत में ले लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही रही है कि यह नोट कहां से लाए गए, किस उद्देश्य से जमा किए गए थे, और इसके पीछे का मकसद क्या था.

स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि ये नोट केवल शूटिंग प्रॉप्स के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले लग रहे हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इन नोटों का इस्तेमाल किसी धोखाधड़ी या गलत मंशा से तो नहीं किया जाना था.

Advertisements