ईंटों का ढेर बना काल: सोनभद्र में भीषण बाइक हादसे में युवक की मौत, एक घायल

Uttar Pradesh: सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत झारो गांव में गुरुवार की भोर करीब 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. मनबसा से दुद्धी जा रही एक बाइक सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से जा टकराई, जिससे 27 वर्षीय अमर नामक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 26 वर्षीय कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवक डूमरडीहा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.

क्या हुआ था?

परिजनों ने बताया कि झारो गांव में पुलिया के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन से बचने की कोशिश में बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया. इसी दौरान बाइक सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार अमर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घायल कल्लू को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक अमर के शव को कब्जे में लेकर दुद्धी के मर्चरी हाउस भेज दिया है.

मासूम के सिर से उठा पिता का साया

इस दुखद घटना से मृतक अमर के परिवार में मातम छा गया है. अमर का एक मासूम बालक भी है, जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement