Vayam Bharat

आवासीय विद्यालय में घुस आया जहरीला करैत सांप, बच्चों में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश :  इटावा में बने आवासीय विद्यालय के अंदर एक जहरीला सांप निकल आया. जब इस बात की जानकारी प्रधानाचार्य को हुई तो उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना दी जिसके बाद सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.

Advertisement

कमरे में जहरीला सांप देख डर गए बच्चे

इटावा जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आवासीय विद्यालय में उस समय बच्चों में अफरा तफरी मच गई. जब आवासीय विद्यालय के अंदर कक्षा 7 के छात्र अमन ने एक जहरीले सांप करैत को देखा गया. बच्चों के द्वारा प्रधानाचार्य डॉ निर्मल चंद्र वाजपेई को जानकारी दी गई.

वही प्रधानाचार्य के द्वारा वन्य जीव विशेषज्ञ आशीष त्रिपाठी को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही डॉ आशीष त्रिपाठी ने तत्काल मौके पर जाकर उस बेहद ही खतरनाक साइलेंट किलर सांप करैत को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर वन विभाग के दिशा निर्देशन में प्राकृतिक वास में ले जाकर छोड़ दिया.

करैत साँप को लेकर वन्य जीव विशेषज्ञ ने दी जानकारी

आवासीय विद्यालय परिसर से जहरीले सांप को पकड़े जाने के बाद डॉ आशीष ने बताया कि काले रंग का यह सफेद छल्लेदार सांप एक खतरनाक करैत सांप था जिसमे बेहद ही खतरनाक न्यूरोटॉक्सिक वेनम मौजूद होता है.

यदि दुर्भाग्य से ये किसी बच्चे को काट लेता तो काफी गम्भीर समस्या भी हो सकती थी क्यों कि यह स्कूल शहरी क्षेत्र से दूर के इलाके में स्थापित है अतः आस पास के खेत से होते हुए यह कहीं से आ गया होगा.

बस गंभीर विषय यह है कि, इस सांप के काटने के बाद समय से एंटीवेनम या वेंटीलेटर न मिलने पर रोगी की जान जाने का भी खतरा रहता है. हालांकि, करैत सांप के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद स्कूल स्टाफ ने राहत की सांस ली है और स्कूल के सभी बच्चे भी सुरक्षित हैं.

Advertisements