दिल्ली के प्रीत विहार थाना पुलिस ने एक बाइक चोर की गिरफ्तारी की है. हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने जिस बाइक चोर को गिरफ्तार किया है वो उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्सटेबल के पद पर कार्यरत है. आरोपी का नाम मोहसिन बताया जा रहा है. आरोपी यूपी के बागपत जिले के बड़ौत तहसील स्थित दोघट गांव का निवासी है. इस समय मोहसिन की तैनाती मेरठ में 44वीं पीएसी में है.
पुलिस को उसके पास से दो चाबियां मिली हैं, जिनसे वो बाइक चोरी को अंजाम देता था. वो छुट्टी लेकर बाइक की चोरी करने के लिए आया था. जांच में पता चला है कि आरोपी को जुए की लत थी. अपनी इसी लत की वजह से वो कर्ज के जाल में फंस गया था. फिर कर्ज चुकाने के लिए वो ये चोरियां करने लगा. इससे पहले आरोपी ने प्रीत विहार से एक मोटरसाइकिल की चोरी की थी.
पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रीत विहार से चुराई गई मोटरसाइकिल को मेरठ के वीर नगला में एक युवक को बेचा. पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर ली है. पुलिस ने मंगलवार रात को गश्त के दौरान मोहसिन को राजधानी एनक्लेव के पास पकड़ा. फिर उसकी जांच की गई तो पता चला कि वो बागपत जिले के बड़ौत तहसील स्थित दोघट गांव का रहने वाला है.
पुलिस को गुमराह करने का किया प्रयास
वहीं जब पुलिस ने उससे पूछा कि वो दिल्ली किस काम से आया तो पहले उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने मोहसीन से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया. उसने पुलिस को बताया कि वो बाइक की चोरी करने के लिए प्रीत विहार इलाके में आया था. दो माह पहले भी उसने यहां मोटरसाइकिल की चोरी की थी.
आरोपी ने बाइक चोरी को लेकर पुलिस को जो कुछ बताया उसकी जांच की गई. सीसीटीवी खंगाले गए. घटना सही पाई गई. फिहलाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी यूपी पुलिस की उसकी यूनिट को भेज दी गई है.