सरसों के तेल का तालाब… गाजीपुर में Mustard Oil लदा टैंकर पलटा, हजारों लीटर गड्ढे में भरा, ग्रामीणों ने मचाई ‘लूट’

यूपी के गाजीपुर में 10 हजार लीटर की क्षमता वाला सरसों तेल लदा टैंकर पलट गया. इस हादसे के बाद पास के गड्ढे में टैंकर का तेल भर गया. ये गड्ढा तेल का तालाब नजर आने लगा. जिसके बाद स्थानीय लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई. लोग बोतल, ड्रम, बाल्टी में तेल भर-भर कर अपने-अपने घर को ले जाने लगे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पूरा मामला गाजीपुर के वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर स्थित नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारे गांव का है. यहां सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें सरसों तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे की वजह टैंकर चालक को आई झपकी बताई जा रही है. टैंकर के पलटते ही उसमें भरा हजारों लीटर सरसों का तेल पास की पोखरी में फैल गया. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया.

सरसों तेल लदे टैंकर पलटने से गड्ढे में हजारों लीटर सरसों का तेल जमा हो गया, जिसकी खबर पास के गांवों में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग बाल्टी, डिब्बे और बोतलें लेकर मौके पर पहुंच गए. पोखरी और सड़क पर फैले सरसों के तेल को इकट्ठा करने के लिए लोगों में होड़ मच गई. कुछ लोगों ने तो मिट्टी में गिरे तेल को भी किसी तरह निकालने की कोशिश की.

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई थी. फिलहाल, मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी हुई है और लोगों को गंदा तेल न ले जाने की सलाह दे रही है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि अनियंत्रित टैंकर पलटने से उसका हजारों लीटर तेल हाइवे किनारे एक गड्ढे में

Advertisements
Advertisement