राजस्थान के कोटा में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां नांता क्षेत्र के एक फार्म हाउस पर शनिवार को स्विमिंग पूल में स्टंट करते एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम मुबारिक है. उसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है. वह अपने 20-22 दोस्तों के साथ पूल पार्टी करने गया था.
पूल पार्टी में मौजूद मुबारिक के दोस्त अमन ने बताया कि दोपहर में खाना खाने के बाद मुबारिक ने स्विमिंग पूल में स्टंट करने की बात कही और दोस्तों को उसका वीडियो बनाने को कहा. इसी दौरान वह पूल में कूदा और लगभग 10 सेकंड तक पानी में रहा. कुछ देर बाद वह पानी में उल्टा ऊपर की ओर आया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
तत्काल अस्पताल ले जाया गया
दोस्तों ने तुरंत उसे पानी से बाहर निकाला और कोटा के नयापुरा स्थित एमबीएस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अमन ने आशंका जताई है कि मुबारिक को साइलेंट अटैक आया होगा, जिसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी.
मुबारिक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था. वह फर्नीचर का काम करता था. उसके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं. दुखद बात यह है कि चार साल पहले उसके बड़े भाई की भी मौत हो गई थी, जिससे यह घटना परिवार के लिए एक और बड़ा आघात है.
घर में मचा कोहराम
दोस्त अमन ने बताया कि मुबारिक घंटाघर के चश्मे की बावड़ी इलाके में रहता था. वे सभी दोपहर को नांता क्षेत्र के एक फार्म हाउस पर गए थे. इसी फार्म हाउस के स्वीमिंग पूल में ये हादसा हुआ. इस हादसे के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. माता-पिता के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. चार साल के अंदर दो बेटों की मौत से परिवार सदमे में है. इस घटना के बाद मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है.