गोहद। गोहद अस्पताल में लगे पेड़ के नीचे प्रसव होने का मामला सामने आया है.बुधवार की सुबह प्रसूता के स्वजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम सात बजे ग्राम सर्वा से प्रसूता 23 वर्षीय किरन पत्नी मुकेश माहौर को स्वजन अस्पताल में लाए थे.नर्स ने कहा कि हालत खराब है ग्वालियर ले जाओ. स्वजन के ज्यादा दबाव के बाद स्टाफ नर्स ने कहा कि हमारी ड्यूटी बदल रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
स्टाफ नर्स ने यह भी कहा कि आठ बजे जो स्टाफ आएगा, उससे बात करना पांच हजार देना तभी आपकी डिलीवरी हो पाएगी.इसी दौरान प्रसूता की हालत बिगड़ी और उसने अस्पताल के बाहर पेड़ के नीचे ही बच्चे को जन्म दे दिया.बुधवार सुबह आक्रोशित स्वजन ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जमकर हंगामा किया.
स्वजन ने कार्रवाई की मांग की है. सूचना मिलते ही पुलिस बल एवं एसडीएम पराग जैन, तहसीलदार नरेश शर्मा मौके पर पहुंचे.
स्वजन ने अस्पताल स्टाफ नर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं एसडीएम पराग जैन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. स्टाफ नर्स के बयान लिए जाएंगे. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा जाएगा.