जेल नुमा कैफे के बारे में सुना होगा। जेल में रहने वालों के बारे में सुना होगा। लेकिन UK (Britain) में एक ऐसा अपार्टमेंट सामने आया है जिसमें जेल बनी हुई है। इतना ही नहीं इस अपार्टमेंट के किराए के बारे में भी जानकारी सामने आई है। इसका किराया 77 हजार रुपये महीना से भी ज्यादा है।
UK के टेलर्स एस्टेट और लेटिंग्स एजेंटों की एक सूची के अनुसार ये प्रॉपर्टी डुडले में एक पुलिस स्टेशन के भीतर स्थित है। एक खबर के मुताबिक साल 2017 में पुलिस स्टेशन को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद इसमें कई फ्लैट्स बनाए गए। फ्लैट डिजाइन करने वाले आर्किटेक्ट ने हर फ्लैट में एक जेल को बनाए रखने का फैसला किया। इसका किराया 77 हजार 187 रुपये महीना है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अब ये प्रॉपर्टी सोशल मीडिया पर वायरल है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे बनाने वाले आर्किटेक्ट ने कहा है कि ये प्रॉपर्टी “शानदार और असामान्य अवसर” है। फ्लैट में मॉडर्न फर्श और अन्य सुविधाओं सहित सभी सुविधाएं मौजूद हैं। टेलर्स ने अपने पेज पर लिखा कि इस ग्राउंड फ्लोर और बड़े स्टूडियो अपार्टमेंट को अपना बनाने का एक शानदार और असामान्य अवसर है। अभी इसका रिनोवेशन हुआ है। स्टूडियो में एक होल्डिंग सेल है जो रहने/भोजन और शयनकक्ष क्षेत्र के लिए काफी बड़ा है।
टेलर्स ने बताया कि इस प्रॉपर्टी में ओपन प्लान मॉडर्न स्टाइल किचन है। थ्री पीस व्हाइट शावर रूम सुइट है। इतना ही नहीं, प्रॉपर्टी में सेक्योर एंट्री के लिए इंटरकॉम सिस्टम भी लगा हुआ है। कंपनी ने बताया कि प्रॉपर्टी बिना साज-सज्जा के उपलब्ध है, माने ये अनफर्निश्ड है।