Left Banner
Right Banner

इटावा जेल में बंदी ने की आत्महत्या, हत्या के आरोप में था बंद

इटावा :-जिला कारागार में एक विचाराधीन बंदी ने बैरक में अरगड़े से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान औरैया जिले के फफंद थाना क्षेत्र के अकबरपुर डाडा गांव निवासी 22 वर्षीय शिवम उर्फ अंकुश के रूप में हुई है.

हत्या के आरोप में जेल में था बंद
जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि शिवम को पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में 6 फरवरी को जेल भेजा गया था. उसे क्वारंटाइन बैरक संख्या 5A में रखा गया था. गुरुवार रात करीब 3:25 बजे राउंड ड्यूटी पर तैनात हैड ओमप्रकाश निरंजन और बंदी रक्षक सुमित कुमार ने उसे बैरक में लटका हुआ पाया.

उतारते समय चल रही थी सांस

जेल स्टाफ ने तुरंत अन्य बंदियों को जगाया और शिवम को फंदे से उतारा. उस समय उसकी सांसें चल रही थीं. जेल डॉक्टर और फार्मासिस्ट को तत्काल बुलाया गया, लेकिन परीक्षण के बाद 3:45 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया.
परिजनों को दी गई सूचना
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और मृतक के परिजनों को दी गई. फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जेल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.

Advertisements
Advertisement