गोण्डा में संचारी रोगों के खिलाफ निकली जन-जागरूकता रैली, डीएम ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

गोण्डा: जिले में संचारी रोगों की रोकथाम के उद्देश्य से सोमवार को गांधी पार्क से एक विशाल जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और नागरिकों को स्वच्छता व मच्छरजनित रोगों से बचाव के लिए सतर्क रहने की शपथ दिलाई।जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। जब तक प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा नहीं बनाएगा, तब तक इन बीमारियों पर पूरी तरह काबू पाना संभव नहीं है।

Advertisement

रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी, यूनीसेफ प्रतिनिधि, एससीपीएम कॉलेज के छात्र-छात्राएं, तथा नगर निकाय, स्वास्थ्य एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

रैली गांधी पार्क से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए लोगों को जागरूक करती रही। प्रतिभागियों ने अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर “स्वच्छ रहो – स्वस्थ रहो”, “मच्छर भगाओ – बीमारी मिटाओ” जैसे नारे लगाकर वातावरण में जोश भर दिया।

जिलाधिकारी ने रैली की सफलता के लिए सभी विभागों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आपसी समन्वय से ही संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। अभियान के अंतर्गत गांवों और शहरों में साफ-सफाई, फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे, तथा स्कूलों में पोस्टर प्रतियोगिता व रैलियों का आयोजन किया जाएगा।

Advertisements