दुकान के काउंटर में घुसकर बैठा अजगर, हैरान कर देगा Video

अक्सर हम देखते हैं कि कई बार सांप बिलों से बाहर निकलकर आबादी वाले इलाकों में घुस जाते हैं. बहुत ही जगहों पर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. ताजा घटना उत्तराखंड जिले के हरिद्वार जिले की है. यहां एक दुकान में अजगर घुस गया. दुकानदार को इस बात का पता ही नहीं चला पाया कि उसकी दुकान में अजगर घुस गया.इस पूरी घटना एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

जिस दुकान में अजगर घुसा वो हरिद्वार के सुभाष घाट पर है. ये दुकान रत्न और शंखों की है. अजगर दुकान में घुसकर वहां के काउंटर में रखे रत्नों और शंखों के बीच में जाकर बैठ गया. दुकानदार की नजर अजगर पर तब पड़ी जब उसकी दुकान में ग्राहक समान लेने पहुंचे. अजगर को दुकान में मौजूद सभी लोग सन्न रह गए. अफरा-तफरी मच गई. हालांकि अजगर इस दौरान शांति से बैठा रहा. उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

वन विभाग की टीम ने किया अजगर का रेस्क्यू

इसके बाद आनन फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग की क्यूआरटी टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया. वहीं घटना के वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है दुकान के काउंटर में रत्नों और शंखों के बीच एक अजगर बैठा है. आस-पास लोग खड़े हैं. एक वन विभाग की क्यूआरटी टीम का व्यक्ति हाथों में ग्लव्स पहनकर अजगर को निकाल रहा है.

इस अजगर को निकालने के बाद देखा गया तो इसकी लंबाई करीब 6 फीट निकली सबसे हैरानी की बात ये भी है कि इतनी चहल-पहल वाली जगह में भी 6 फीट का अजगर दुकान के काउंटर में घुस गया और दुकानदार के साथ-साथ आस-पास के लोगों को पता तक नहीं चला.

Advertisements