सिवनी। सजायाप्ता के दौरान पैरोल में छूटने पर बाइक चोरी करने वाले एक चोर को बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छिंदवाड़ा के सिरेगांव का रहने वाला शातिर संजीत वर्मा (28) सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने दो बाइक चोरी गिरोह का राजफाश किया है।
एक गिरोह में सिवनी शहरी के दो नाबालिग बालक शामिल हैं। सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढूर्ना, नैनपुर (मंडला), नरसिंहपुर, नागपुर (महाराष्ट्र) से आरोपितों ने अलग-अलग समय 22 बाइक चोरी करना स्वीकार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने कंट्रोल रूम में शुक्रवार को बाइक चोर गिरोह का राजफाश करते हुए बताया कि दोनों गिरोह से लगभग 18 लाख रुपये के 22 बाइक वाहन पुलिस ने जब्त किए हैं।
दुष्कर्म का दोषी है चोर
15 जनवरी को पुलिस ने छिंदवाड़ा के चंदनगांव हुए बाइक वाहन के साथ आरोपित रंजीत वर्मा को पकड़ा था। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि छिंदवाड़ा का रहने वाला रंजीत वर्मा धारा 376 भादंवि में दोषी है।
वर्ष 2022 से 2023 के बीच पैरोल (जेल से छूटने) पर रंजीत अपने गांव के एक सहयोगी दीपक वर्मा के साथ बाइक चोरी करता था। दोनों से पूछताछ में सिवनी, छिंदवाडा व पांडूर्ना में आठ बाइक चोरी का पता चला है।
कई जिलों में करता था चोरी
आरोपितों से मिली जानकारी पर कोतवाली पुलिस ने दूसरे चोर गिराेह का पर्दाफाश कर दो नाबालिग बालकों को गिरफ्तार किया है। दोनों नाबालिग बालकों ने नैनपुर, छिंदवाडा, नरसिंहपुर व नागपुर से 14 वाहन चोरी करना स्वीकार किया