सोनभद्र: जिले के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े इनामी अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. यह अपराधी एक नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी था और उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया.
क्या हुआ था?
यह घटना 29 अगस्त, 2025 की है, जब रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म किया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी अनूप पटेल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसके चलते उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था.
एनकाउंटर की घटना
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अनूप पटेल मारकुंडी इको-पॉइंट के पास छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर घेराबंदी की। खुद को चारों तरफ से घिरा देखकर आरोपी ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी तुरंत जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया.
पुलिस ने घायल आरोपी को तुरंत पकड़ लिया और उसके पास से एक देशी तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया. घायल अनूप पटेल, जो कि रॉबर्ट्सगंज के कुसी गांव का रहने वाला है, को तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CSC) रॉबर्ट्सगंज में भर्ती कराया गया.
सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने इस पूरी घटना की पुष्टि की है. पुलिस टीम अब आगे की कानूनी कार्रवाई और साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. इस गिरफ्तारी को पुलिस की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.