Vayam Bharat

महाकालेश्वर मंदिर की दानपेटी में मिली नायाब चीज, पुजारी और प्रबंध समिति हैरान

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में एक श्रद्धालु ने गुप्त रूप से अमेरिकन डॉलर से बनी माला अर्पित की है. बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु बाबा महाकाल को अपनी आस्था और श्रद्धा से दान करते हैं. कई भक्त गुप्त रूप से दान करते हैं. हाल ही में एक अनन्य भक्त ने अमेरिकन डॉलर से बनी माला भगवान महाकाल को अर्पित की, जिसमें 200 से अधिक डॉलर के नोट लगे हैं. मंदिर प्रबंधन ने इस दान को गुप्त दान की श्रेणी में रखा है.

Advertisement

अमेरिकन डॉलर से बनी माला महाकाल को अर्पित

बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करने आते हैं. भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार भगवान को विभिन्न प्रकार की चीजें अर्पित करते हैं. इनमें सोने-चांदी के आभूषण, नगद राशि होती है. कई भक्त गुप्त दान करते हैं. ये ऐसे भक्त होते हैं जो अपना नाम जाहिर नहीं करना चाहते. ऐसे ही एक भक्त ने अपनी आस्था का अद्भुत परिचय देते हुए अमेरिकन डॉलर से बनी माला भगवान महाकाल को अर्पित की. जब दानपेटी खुली तो मंदिर प्रबंध समिति के लोग इस माला को देखकर हैरान हो गए.

एक अन्य भक्त ने गुप्त दान में दिए 51 हजार

जब माला के नोट गिने गए तो इसमें 200 से अधिक डॉलर के नोट पाए गए. मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ का कहना है कि दान की यह परंपरा न केवल श्रद्धालुओं की गहरी आस्था को दर्शाती है, बल्कि महाकाल मंदिर की गरिमा को और अधिक बढ़ाती है. वहीं, पुजारी आशीष दुबे का कहना है “एक भक्त द्वारा अमेरिकन डॉलर की माला गुप्त दान की गई है. इसे बाबा महाकाल को अर्पित की गई. इसके साथ ही एक अन्य भक्त ने भी 51,000 रुपये गुप्त दान किए हैं.”

 

Advertisements