उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नवरात्रि पर घर में मां दुर्गा की पूजा करने के बाद जल रहे दीपक से दुकान के फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई. घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. पड़ोसी ने धुंआ उठता देख पीड़ित परिवार को सूचना दी. इसके बाद परिवार वालों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि नवरात्रि में सुबह-सुबह पूजा करने के बाद परिवार नीचे आ गया था. इस दौरान चूहा ने जल रहे दीपक की बाती लेकर भाग गया, जिससे पहले कपड़े में आग लगी फिर वह धीरे-धीरे पूरे कमरे में फैल गई. फिलहाल इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है.
गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला बाजार में तिवारी जी के हाते के सामने आनंद जायसवाल का घर और दुकान दोनों हैं. उनकी दुकान करीब 30 साल पुरानी है. दुकान का गोदाम भी उसी में है. उनकी दुकान साजन साउंड के नाम से है. उनके यहां छोटे बड़े सभी प्रोग्राम की बुकिंग होती है. बुधवार की सुबह लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर फर्स्ट फ्लोर पर पूजा करने के बाद दिया जला कर नीचे दुकान में आ गए थे. तभी कुछ देर के बाद उनके दूसरी मंजिल से धुआं निकलता दिखाई दिया. पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना उनको दी जिसके बाद उन लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग तेजी से बढ़ने लगी. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी.
चूहे की हरकत से लगी आग
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित आनंद जायसवाल ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को तिवारीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानसरोवर रोड स्थित रामलीला मैदान में होने वाले विजयादशमी कार्यक्रम के लिए उनके यहां कई साउंड सिस्टम बुक हैं. गनीमत रही कि उन्होंने पहले साउंड सिस्टम को भेज दिया था जिससे वह सामान बच गया. मानसरोवर रामलीला मैदान में होने वाले कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होते हैं. जिसको लेकर वहां की सारी व्यवस्थाएं चल रही है.
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
आनंद जायसवाल ने बताया आज सुबह वह पूजा करने के बाद छत से नीचे उतरकर दुकान में चले आए थे. तभी दीपक में जल रहे बाती को लेकर चूहा भाग गया, जिससे कपड़े में आग लग गई और वह धीरे-धीरे पूरे कमरे में फैल गई. उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है. गनीमत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.