2024 लोकसभा चुनाव में बना छत्तीसगढ़ में रिकार्ड, प्रदेश के इतिहास में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ ने एक नया कीर्तीमान बनाया है। छत्तीसगढ़ में अब तक हुए लोकसभा चुनाव में साल 2024 के चुनाव में सबसे ज्यादा वोटिंग होने का रिकार्ड बन चुका है। प्रदेश के सभी 11 लोकसभा चुनाव में मतदान संपंन्न होने के बाद ख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने सभी मतदान कर्मियों समेत प्रदेश की जनता का आभार जताया है। साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि इस लोकसभा चुनाव में लोगों ने बढ़ चढ़कर वोटिंग की है। यही वजह है कि मतदान प्रतिशत में 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रदेश में लोकसभा आम चुनाव 2024 में अपनी सहभागिता निभाने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शासकीय एवं अशासकीय संगठनों, लोकसेवी संस्थाओं और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता दी।

इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस बल का भी आभार व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने आम निर्वाचन के दौरान निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों एवं निर्वाचन गतिविधियों के प्रभावी प्रचार-प्रसार के साथ ही मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।

साथ ही चर्चा में रीना बाबासाहेब कंगाले ने मतदाताओं को जागरुक और मतदान के लिए प्रेरित करने वाले सभी लोगों, शासकीय एवं गैर शासकीय प्रतिभागियों, विभिन्न लोक सेवी संस्थाओं और संगठनों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही जानकारी साझा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में इस बार लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत में 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरणों में हुए मतदान में यहां के कुल 72.8 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह प्रतिशत प्रदेश में हुए अब तक के लोकसभा चुनावों में मतदान का सर्वाधिक प्रतिशत है।

Advertisements
Advertisement