Left Banner
Right Banner

चाकू मारने की धमकी देती रील वायरल, पकड़े जाने पर जेल के बाहर रोया और हाथ जोड़कर माफी मांगी

सरगुजा में कुछ युवक रील बनाकर दादागिरी कर रहे थे। युवकों ने गाली गलौज करते हुए वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर भी डाला। रील में युवक कहते हुए दिख रहे हैं- मारेंगे चाकू, निकलेगा खून। एक अन्य वायरल रील में युवक धमका रहा है कि हमसे मोहब्बत नहीं करोगे तो अंजाम भुगतोगे।

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस तक भी पहुंचा जिसके बाद उन पर एक्शन लिया गया। पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सोशल मीडिया पर दादागिरी करने वाला युवक जेल के गेट पर पहुंचा तो रोने लगा और पुलिस से छोड़ देने की अपील करता रहा।

जेल गेट पर पहुंचे तो रोने लगा बदमाश

पुलिस ने रीलबाज दोनों युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों में सैयद सैफ के खिलाफ पहले से कोतवाली थाने में धारा 452 IPC सहित अन्य धारा के तहत अपराध दर्ज था। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सैयद सैफ के खिलाफ पहले से दर्ज मामले में भी कार्रवाई की गई है।

सोशल मीडिया पर दादागिरी करने वाले युवक सैयद सैफ को जेल दाखिल करने के लिए पुलिस रविवार (5 अक्टूबर) शाम सेंट्रल जेल पहुंची तो गेट में पहुंचते ही युवक रोने लगा और छोड़ देने की अपील की। पुलिस ने उसे जेल दाखिल करा दिया है। दूसरे युवक को भी पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के ऑर्डर पर जेल दाखिल करा दिया है।

रील में गाली-गलौज और अभद्र भाषा

इनमें एक युवक के खिलाफ पहले भी कोतवाली थाने में अपराध दर्ज था। पुलिस ने रील बनाकर गाली-गलौज करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर दोनों युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। एक युवक के खिलाफ पूर्व में दर्ज प्रकरण में भी कार्रवाई की गई है।

इनमें अंबिकापुर के रसूलपुर में रहने वाले सैयद सैफ और उसका साथी है। एक साथी ने अपनी दादागिरी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। सरगुजा SP राजेश अग्रवाल ने मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया।

रील बाजों को खोज रही पुलिस

सरगुजा जिले में पुलिस सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट, धमकी भरे रील्स और अभद्र भाषा का उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। सरगुजा एसपी के निर्देश पर फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स की लगातार निगरानी की जा रही है।

पुलिस की यह कार्रवाई अंबिकापुर में दशहरे के दिन हुई एक हत्या के बाद सामने आई है। दरअसल, एक पेट्रोल पंप में काम करने वाली युवती भारती टोप्पो की उसके प्रेमी ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद अंबिकापुर के दो युवकों ने घटना को लेकर एक रील बनाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो तेजी से वायरल हो गई।

वायरल रील के बाद पुलिस ने इन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की, लेकिन भनक लगने पर दोनों युवक शहर छोड़कर फरार हो गए। सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया के जरिए डर फैलाने, भड़काऊ या अभद्र भाषा का उपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisement