मध्य प्रदेश के हारदा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां अनुसूचित जाति के एक युवक के साथ मारपीट करने और पेशाब साफ करवाने का मामला आया सामने आया. पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. जिसके साथ मारपीट की गई है वो एक दिव्यांग शख्स है. दिव्यांग युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, शहर के विवेकानंद परिसर के पास एक दिव्यांग युवक ने पेशाब कर दी. इस बात से नाराज होकर एक रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर ने बजाए विकलांग को समझाने के युवक की जमकर पिटाई कर दी. रिटायर्ड इनकम टैक्स अफसर यहीं नहीं रुके, उन्होंने युवक की पिटाई करने के बाद उसके कपड़े उतरवाकर वहां पर पड़ी पेशाब को युवक से ही साफ करवाया.
ऑफिसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिटायर्ड ऑफिसर के खिलाफ अजाक थाने में अनुसूचित जाति/ जनजाति अपराध की धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस ने बरामद किया है. इस वीडियो के आधार पर आरोपी रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर किस तरह से एक दिव्यांग युवक को उठा-उठाकर पीट रहा है. वो कभी उसके बाल पकड़कर तो कभी उसके कपड़े पकड़कर उसे कई बार खींचता है और सड़क पर गिरा देता है. आरोपी अफसर उसकी मुंह पकड़कर भी उसको मारता है. जब इससे भी उसका मन नहीं भरता तो वो उसके कपड़े उतरवाता है और वहं पर पड़ी पेशाब को साफ करने के लिए कहता है. हैरानी की बात तो ये है कि जिस वक्त आरोपी अफसर युवक की पिटाई कर रहा था उस वक्त वहां और भी कई लोग आए लेकिन किसी ने भी अफसर को रोकने की कोशिश नहीं की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.