Vayam Bharat

Azamgarh: वॉशरूम के बहाने चलती ट्रेन से फरार हुआ 25 हजार का इनामी, गुजरात से पकड़कर ला रही थी पुलिस

बसपा नेता कमालुद्दीन हत्याकांड का आरोपी आजमगढ़ पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया. पुलिस ट्रेन के जरिए उसे गुजरात से यूपी ला रही थी. इसी बीच चकमा देकर आरोपी नौ-दो ग्यारह हो गया. उसपर 25 हजार का इनाम घोषित है. फिलहाल, आजमगढ़ के एसपी सिटी ने जल्द से जल्द फरार आरोपी को पकड़ने का दावा किया है.

Advertisement

बता दें कि 2021 में आजमगढ़ में बसपा नेता कलामुद्दीन की हत्या हुई थी. इस हत्याकांड में आरोपित मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू फरार चल रहा था. इस बीच पुलिस को खबर लगी कि वो गुजरात में है. ऐसे में स्थानीय पुलिस की एक टीम गुजरात रवाना हो गई. ये टीम आरोपी को ट्रेन से लेकर यूपी आ रही थी, लेकिन तभी वो रास्ते से फरार हो गया.

 

मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू के फरार हो जाने से पुलिसवालों के हाथ-पांव फूल गए. जब पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी जिले के अधिकारियों को दी तो महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल, उसकी तलाश में टीमें लगा दी गई हैं. एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने कहा कि पुलिस कस्टडी से फरार हुए आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा और लापरवाही पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

हत्यारोपी मुस्तफिज हसन वॉशरूम का बहाना बनाकर पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ था. फिलहाल, लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर व टीम के ऊपर जांच बिठा दी गई है. आजमगढ़ पुलिस ने गुजरात के अमरावती थाने में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए की टीम गठित कर दी है.

Advertisements