निर्दयी पिता ने की दो मासूम बेटों की हत्या, पत्‍नी पर भी हमला, भागकर बचाई जान

धार। धार जिले के डही थाना अंतर्गत एक निर्दयी पिता का ऐसा क्रूर चेहरा सामने आया है कि उसने पारिवारिक विवादों के चलते अपनी पत्नी से विवाद के बाद अपने तीन और चार साल के दो मासूम बेटों की धारदार हथियार से निर्ममता से हत्या कर दी। यह पूरा घटनाक्रम धार जिले की कुक्षी तहसील के डही थाना अंतर्गत ग्राम डिगवी के भंवरपुरा का है, जहां सिकदार नामक व्यक्ति अपने दो मासूम बेटों की हत्या कर फरार हो गया।

Advertisement

घटना के विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम डिगवी स्थित भंवरपुरा की निवासी मंजू पति सिकदार (उम्र 30 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि बीती रात उसके पति सिकदार ने विवाद के चलते उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर अपने बड़े बेटे पंकज को लेकर घर से भाग गई। इस दौरान उसके दो छोटे बेटे — आकाश (उम्र 4 वर्ष) और विकास (उम्र 3 वर्ष) — घर पर ही रह गए थे।

2 मई की सुबह लगभग 8 बजे जब वह अपने घर लौटी तो देखा कि आकाश और विकास लहूलुहान हालत में घर के आंगन में पड़े हुए थे। धारदार हथियार से हमला होने के कारण अधिक खून बहने से दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।

महिला ने तत्काल ग्राम के पटेल प्रताप सिंह को सूचना दी, जिसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंचा। डही थाना पुलिस मौके पर पहुंची, मौका मुआयना कर मर्ग कायम किया और फरार आरोपी सिकदार की तलाश शुरू कर दी गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए डही के अस्पताल भेजा गया है। घटना की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और हर कोई स्तब्ध रह गया।

Advertisements