सिरोही: माउंट आबू से आबूरोड की ओर जाने वाले मार्ग पर आज दोपहर 2:00 बजे एक सड़क हादसा हो गया. यह टक्कर सात घूम के पास विकेट मोड़ पर उस समय हुआ, जब बीएस मेमोरियल स्कूल की बस और निजी बस में भिड़ंत हो गई. टक्कर के तुरंत बाद पीछे से आ रही एक बाइक भी बीएस मेमोरियल स्कूल की बस की चपेट में आ गई.
हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के दौरान दोनों बसों में सवार छात्र और अन्य यात्री घबरा गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
घटना के बाद दोनों ओर से मार्ग बाधित हो गया. हालांकि, दोनों चालकों की सुझबुझ से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. करीब एक घंटे तक माउन्ट आबू-आबुरोड मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. सुचना मिलने पर छिपा बेरी पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू कराया.
गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाते हुए जांच शुरू कर दी है कि यह सड़क दुर्घटना किन कारणों से हुई.