EPFO में अलग से बन रहा है रिजर्व फंड! अब ज्यादा सुरक्षित आपका पैसा

आजकल बैंकिंग फ्रॉड के साथ साथ EPFO फ्रॉड्स भी बहुत हो रहे हैं. स्कैमर्स आपकी निजी जानकारी लेकर आपके अकाउंट में सेंध मार रहे हैं. लेकिन अब आपके EPFO का पैसा सुरक्षित रहेगा. दरअसल, सरकार अब EPFO के लिए एक ‘ब्याज स्थिरीकरण रिजर्व फंड’ बनाने की तैयारी कर रही है. सरकार के इस कदम का मकसद EPFO के 6.5 करोड़ से ज्यादा मेंबर्स को उनके प्रोविडेंट फंड कंट्रीब्यूशन पर स्टेबल ब्याज देना होगा.

Advertisement

क्या है मकसद?

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इस संबंध में एक आंतरिक स्टडी शुरू की गई है. इस स्टडी के आधार पर, EPFO मेंबर्स को उनके निवेश पर मिलने वाले रिटर्न से अलग एक स्थिर ब्याज देना है. माना जा रहा है ये कदम बाजार में उतार-चढ़ाव के प्रभाव से सदस्यों को बचाने के लिए उठाया जा रहा है, जिससे उन्हें स्थिर ब्याज मिले और उनकी कमाई पर नुकसान न हो. बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है, ऐसे में EPFO का रिजर्व फंड मेंबर्स को सुनिश्चित रिटर्न देने में सक्षम होगा.

कैसे करेगा काम?

रिपोर्ट के मुताबिक, EPFO हर साल ब्याज से होने वाली कमाई को अलग रखकर एक रिजर्व फंड बनाएगा. इस फंड का इस्तेमाल तब किया जाएगा जब EPFO के निवेश पर रिटर्न कम हो जाएगा. इससे मेंबर्स को निर्धारित ब्याज मिलेगा फिर भले ही बाजार में कितना भी उतार चढाव हो उसका इनके इंटरेस्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

कब लागू होगा नियम?

EPFO रिजर्व फंड की ये योजना फ़िलहाल शुरूआती चरण में है और इस साल के आखिरी तक इसे फाइनल रूप दिया जाएगा. अगर EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज से योजना को मंजूरी मिल जाती है, तो इसे 2026-27 से लागू किया जा सकता है.

कितना मिल रहा है ब्याज?

EPFO पर मिलने वाली ब्याज दरें साल-दर-साल बदलती रहती हैं. साल 2023-24 के लिए EPFO ने सदस्यों के लिए ब्याज दर 8.25 फीसदी तय की थी. इससे पहले मेंबर्स को 8.10 ब्याज दर मिलती थी.

ATM से निकाल सकेंगे पैसा

इसके अलावा इस साल जनवरी में भी PF का पैसा ATM से निकालने की सुविधा का ऐलान किया गया है. यानी आने वाले दिनों में लोग एटीएम से अपने EPFO का पैसा निकाल सकेंगे. इसके लिए उन्हें बैंक डेबिट कार्ड की तरह ही एटीएम कार्ड भी दिया जाएगा.

Advertisements