बिहार के नवादा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने बैंक मैनेजर के चेहरे पर मिर्च पाउडर डालकर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. यह पूरी वारदात बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे घटना का खुलासा हुआ. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह घटना कादिरगंज थाना क्षेत्र के घोषतामा गांव के रहने वाले आरोपी की पहचान गौतम कुमार के तौर पर हुई. गौतम बैंक में आधार कार्ड बनाने का काम करता था. उस पर आरोप था कि वह आधार कार्ड बनाने आए लोगों से अवैध वसूली करता था. जब बैंक मैनेजर अभय कुमार को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसे रोकने के लिए कदम उठाए और इस बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत दी.
सके बाद बैंक में चल रही अवैध वसूली को बंद कर दिया गया, जिससे आरोपी नाराज हो गया. इसी गुस्से में उसने बैंक मैनेजर के चेंबर में घुसकर पहले उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका और फिर चाकू से जानलेवा हमला किया. घटना के दौरान बैंक में अफरा-तफरी मच गई और लोग सहम गए.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हमले के पीछे की पूरी मंशा को समझने की कोशिश कर रही है. घायल बैंक मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.