बरेली : एक युवती ने खुदकुशी की कोशिश की जिसके बाद उसके प्रेमी ने ट्रेन से कटकर जान दे दी.बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे लेकिन युवती के परिवार रिश्ते का विरोध किया था जिसके चलते युवती ने खुदकुशी की कोशिश करने की परेशान होकर प्रेमी ने ट्रेन से कटकर जान दे दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना सुभाषनगर क्षेत्र के एक मोहल्ला के रहने वाले एक ही जाति के 28 वर्षीय युवक और 25 वर्षीय युवती के बीच कई साल से प्रेम संबंध थे.युवती के घर वाले रिश्ते का विरोध करते थे इसके चलते मंगलवार सुबह 6:00 युवती ने घर में ही फंदा लगाकर खुदकुशी की कोशिश की लेकिन परिवार वाले ने उसे बचा लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया.
आरोप लगने के बाद युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.आरोप है कि युवती के खुदकुशी की कोशिश करने के बाद उसके परिवार वालों ने प्रेमी पर युवती पर फोन करके परेशान करने का आरोप लगाया कहा कि इसकी वजह से उनकी बेटी जान से सूचित कर रही है.
इस पर पुलिस ने युवक के भाई से पूछता शुरू कर दी इसी बीच विभाग ने कैंट क्षेत्र में ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.