प्रतापगढ़: जिले के मांधाता थाना क्षेत्र के पिपरी ताला गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है. गांव में 34 वर्षीय महिला सुनीता वर्मा का शव बीती रात करीब 3 बजे बरामद होने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की बारीकी से पड़ताल की.
उन्होंने तत्काल स्पेशल टीम विशेष टीम गठित कर कातिल की गिरफ्तारी के आदेश दिए. पुलिस की तेज कार्रवाई का नतीजा यह रहा कि महज़ 7 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ- सुनीता वर्मा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके पति श्रवण कुमार वर्मा ने ही की थी. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है और घटना से जुड़े हर पहलू की तहकीकात की जाएगी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गांव में महिला की हत्या और पति की गिरफ्तारी के बाद से माहौल गमगीन और दहशत भरा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है.