रायबरेली में करंट की चपेट में आने से दुकानदार की गई जान! परिजनों में मचा कोहराम

रायबरेली: जनपद के गदागंज थाना क्षेत्र के जमुनीपुर चरूहार गांव में करंट की चपेट में आने से दुकानदार की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना में पहुंची गदागंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गदागंज थाना क्षेत्र के जमुनीपुर चरूहार मजरे अलीपुर चकराई निवासी विजय साहू(56 वर्ष) सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे अपनी परचून की दुकान खोलकर इलेक्ट्रिक कांटे को चार्जिंग में लगा रहा था तभी बोर्ड में उतरे करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गदागंज थाना प्रभारी दयानंद तिवारी ने बताया कि करंट लगने से एक अधेड़ की मौत की सूचना मिली है पोस्टमार्टम के बाद सही जानकारी हो पाएगी.

Advertisements
Advertisement