Left Banner
Right Banner

शॉर्ट सर्किट से रेडीमेड कपड़ों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

 

ब्यावर : बर में जोधपुर रोड स्थित महादेव रेडीमेड कपड़ों की दुकान में शनिवार रात भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.आग की इस घटना में करीब दस लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुकान संचालक राजेन्द्र बागड़ी पुत्र गौतमचंद बागड़ी, निवासी गजानंद मोहल्ला, बर, ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति दिनांक 27 सितम्बर 2025 को रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे.रात करीब 11 बजे दुकान मालिक के पुत्र बुद्धाराम ने उन्हें सूचना दी कि दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही वे तत्काल मौके पर पहुंचे.

 

 

दुकान का शटर खोलने पर देखा गया कि अंदर रखा रेडीमेड कपड़ों का सारा सामान जल रहा था.आस-पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.पीड़ित के अनुसार, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जिससे दुकान में रखा सारा माल जल गया.पीड़ित ने संबंधित विभागों से इस मामले की जांच कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

 

 

 

 

Advertisements
Advertisement