Left Banner
Right Banner

मरवाही में राहत की सांस: खूंखार भालू काबू मे, दो लोगों की मौत के बाद रेस्क्यू

मरवाही : 24 घंटे में 13 वर्षीय बच्ची समेत 2 लोगों की जान लेने वाले खूंखार भालू को आखिरकार वन विभाग ने रेस्क्यू कर पकड़ लिया.

वही रेस्क्यू के बाद लोगो ने अब राहत की सांस ली है.मरवाही रेंज के बेलझिरिया में भालू के हमले परेशान लोगो को अब राहत मिली है. रविवार को बिलासपुर से आए रेस्क्यू टीम सहित स्थानीय अमला ने भालू का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है.

उसाढ ग्राम में टीम के द्वारा पहले तो नर भालू को ट्रेकुलाइज कर बेहोश किया गया जिसके बाद पिंजड़े में डाला. बता दे कि यह नर भालू बेलझिरिया में शनिवार को 24 घंटे के अंदर 2 लोगों की जान लेने के साथ ही 2 लोगो को घायल कर दिया था. इस हमले से आसपास के गांवों के लोग दहशत में थे.

Advertisements
Advertisement