ग्वालियर। शहर के गिरवाई इलाके में 12 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। वह कक्षा 6 में पढ़ता था। उसने फांसी क्यों लगाई, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन इतनी कम उम्र में आत्मघाती कदम उठाने की घटना ने सभी को विचलित कर दिया है।
छात्र की परीक्षा भी चल रही थी। इसकी पुष्टि गिरवाई थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ यादव ने की है। इसके अलावा छात्रा के माता-पिता अलग रहते हैं। साथ ही छात्र अपने पिता से मोबाइल की भी मांग कर रहा था। छात्र के तनाव में होने के यही कारण हो सकते हैं। फिलहाल वजह स्पष्ट नहीं है।
रात को खाना खाकर सोने गया था… सुबह मिली लाश
गिरवाई के सिकंदर कंपू इलाके में सरदारजी की मल्टी में फ्लैट नंबर-309 में नरेश बघेल अपने दो बेटों के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी भिंड रहती हैं। करीब पांच साल से दंपत्ति अलग रह रहे हैं।
नरेश का 12 वर्षीय बेटा अखंड प्रताप सिंह बघेल कक्षा-6 का छात्र था। बीती रात वह खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। जब सुबह उसके स्वजनों की नींद खुली वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
घर में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। गिरवाई थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि छात्र की आत्महत्या की वजह पता नहीं लग सकी है।
छात्र अपने पिता से मोबाइल दिलाने की भी जिद कर रहा था। यह भी तथ्य सामने आया है। इसके अलावा दो और एंगल हैं। इन पर जांच चल रही है। स्वजनों के बयान होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।