छोटा सा झगड़ा बना खूनी संघर्ष! जसवंतनगर वेयरहाउस में पल्लेदार पर लोहे के कांटे से हमला

जसवंतनगर : थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैफई मार्ग के पास स्थित एक वेयरहाउस में पल्लेदारों के बीच हुए एक मामूली झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक पल्लेदार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

​यह घटना तब हुई जब वेयरहाउस में माल उतारने का काम कर रही पल्लेदारों की दो टीमों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. विवाद में, केलोखर गांव के रहने वाले शिवम कुमार, जो एक टीम का हिस्सा थे, का उसी गांव की दूसरी टीम के पल्लेदार संगम कश्यप और उसके साथियों से झगड़ा हो गया.

​बहस जल्दी ही मारपीट में बदल गई. संगम कश्यप और उसके साथियों ने मिलकर शिवम कुमार पर लोहे के कांटे (कुईया) से हमला कर दिया. इस हमले में शिवम के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया.

​घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने खून से लथपथ घायल शिवम को तुरंत एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल शिवम कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisements
Advertisement