कभी-कभी एक छोटी सी चिंगारी ऐसा काम कर जाती है, जिसकी किसी को कल्पना भी नहीं होती. कुछ ऐसा ही मामला चीन में हुआ, जहां एक सिगरेट पीने वाले मजदूर ने शायद ही सोचा होगा कि उसकी एक गलती इतनी बड़ी तबाही मचा सकती है और आसमान में आग के गोले बरसा सकती है.सिगरेट के टुकड़े से हुआ बड़ा धमाका!
चीन में एक मजदूर ने खिड़की से जलती हुई सिगरेट का टुकड़ा नीचे फेंक दिया. लेकिन उसे क्या पता था कि यह मामूली लगने वाली गलती पूरे इलाके को दहला देगी. वह सिगरेट का टुकड़ा पास ही रखे पटाखों पर गिरा और कुछ ही सेकंड में जोरदार धमाका हो गया. धमाके के साथ ही आग के विशाल गोले आसमान में उठने लगे, जिससे पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया.
वीडियो देख कांप उठे लोग!
इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह धमाके के बाद आसमान में आग के गुबार उठते हैं. आसपास का माहौल अचानक दहशत में बदल जाता है..लोग इसे इंसान की लापरवाही का खतरनाक सबक मान रहे हैं.
View this post on Instagram
हादसे की तारीख पर सस्पेंस
यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि छोटी-सी गलती कितनी बड़ी तबाही ला सकती है.
वायरल हुआ वीडियो
हालांकि, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ने धूम्रपान निषेध के बावजूद खिड़की से जलती हुई सिगरेट फेंक दी. अब इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे.
कुछ लोगों का कहना है कि गलती पटाखों की दुकान वाले की थी, जिसने रिहायशी इलाके में पटाखों का भंडार लगा रखा था. वहीं, किसी ने मजाक में कहा कि बेचारा सिगरेट पीने वाला इस नजारे को देखकर खुद को कोड़े मार रहा होगा.
कुछ लोगों ने इस घटना की तुलना भारत से भी की और कहा कि यहां तो दिवाली के दौरान हर गली-चौराहे पर बिना किसी सावधानी के पटाखों की दुकानें लगती हैं, और ऐसे हादसे भी आम होते हैं.