अमेठी : लगातार हो रही है हत्याएं पुलिस के लिए नासूर बन गई है.एक हत्या के बाद पुलिस जब मौके पर जाकर जांच शुरू करती है तब तक दूसरी हत्या हो जाती है.फिलहाल लगातार हो रही हत्याओं से खाकी पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
पिछले 24 घंटे में हत्या की दो बड़ी वारदातें सामने आई जहां एक ही थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में एक कोटेदार और एक पूर्व प्रधान की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक एक कोटेदार का शव कुछ देर में गांव पहुंचने वाला है तो दूसरे मृतक पूर्व प्रधान का शव रात में ही गांव पहुंच गया जहां अभी भी विवाद हो रहा है और परिजन दो असलहो के लाइसेंस के साथ ही कई अन्य मांगों को लेकर अंतिम संस्कार से इनकार कर चुके हैं.
दरअसल अमेठी में इस समय हत्याओं की बाढ़ सी आ गई है. 3 अक्टूबर को घर में घुसकर शिक्षक उसकी पत्नी और दो बच्चियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.पुलिस इस जघन्य हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी को जेल भेज कर राहत की सांस ले ही रही थी कि सोमवार के दोपहर जमीन की लड़ई के बाद विपक्षियों ने बुजुर्ग कोटेदार की लाठियो से पीट-पीट कर हत्या कर दी.
पुलिस अभी मामले की जांच कर ही रही थी की कल सुबह घर से किसी काम से निकले पूर्व ग्राम प्रधान की चुनावी रंजिश में दबंगों ने लाठी डंडों से पीट कर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल इन दोनों मामलों में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है.
केस नंबर 1
3 अक्टूबर को शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे के पास किराए के मकान में रह रहे दलित शिक्षक सुनील कुमार उसकी पत्नी पूनम बेटियां सृष्टि और लाडो की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई।सामूहिक हत्या के आरोपी चंदन वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
केस नंबर 2
सोमवार की दोपहर बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के बिराहिम बाजगढ़ गांव में कोर्ट के आदेश के बाद पैमाइश करने पहुंचे राजस्व अधिकारियों के जाते ही दूसरे पक्ष ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव के कोटेदार राजाराम कोरी की लाठी डंडों से पीट कर मौत के घाट उतार दिया.
केस नंबर 3
मंगलवार की सुबह घर से किसी काम से निकले बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के देवगिरी मजरे संसारपुर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान शिवनारायण सिंह पर चुनावी रंजिश में विपक्षियों ने लाठी डंडो और धारदार हथियार हमला कर दिया जहां ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
कोटेदार का शव अभी घर नहीं पहुंचा है जबकि पूर्व प्रधान का शव घर पहुंच गया है.पूर्व प्रधान का शव घर पहुंचने के बाद से ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है.परिजनों की मांग है कि हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी समर बहादुर सिंह समेत सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और मृतक परिवार को सुरक्षा के लिए दो असलहों का लाइसेंस दिया जाए इसके साथ ही डीएम एमपी मौके पर आए.गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है.