बगीचा नगर पंचायत में जनभागीदारी से चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान

जशपुर जिले में नगरीय निकायों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर पंचायत बगीचा में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) अंतर्गत विशेष पखवाड़े के तहत शुक्रवार को जनभागीदारी से स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभात सिडाम, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने इस अभियान में अपनी भागीदारी दी। सभी ने मिलकर विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर नगरीय निकाय के अधिकारी और निर्वाचित सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया। जिसमें सभी ने साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन और सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव के प्रति लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभात सिडाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से प्रेरित होकर नगरीय निकाय क्षेत्र में विशेष साफ़ सफाई व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है। नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि यहां विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें खुले क्षेत्रों में कचरा फेंकने की रोकथाम, नालियों की सफाई, और झुग्गी बस्तियों में स्वच्छता पर जोर दिया जा रहा है। विशेष अभियान चलाने के साथ-साथ बगीचा शहर के सौंदर्यीकरण हेतु योजना तैयार पर भी ध्यान दिया जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा बस स्टैण्ड, झुग्गी-बस्तियों, और बाजार क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें रात दिन सफाई और स्वच्छता जागरूकता सत्र शामिल हैं।
बगीचा अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप राठिया ने बताया कि इस अभियान में जनसहभागिता को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों, विश्वविद्यालय और स्वच्छता क्लबों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कचरा संग्रहण, परिवहन, और प्रसंस्करण को नियमित करने पर भी जोर दिया जा रहा है ताकि स्वच्छता स्थायी हो।
इस दौरान पार्षद राजकिशोर जायसवाल, अनिमा, तहसीलदार महेश्वर उइके, नायब तहसीलदार सुशील शुक्ला, सदानंद मिश्रा, सीएमओ क्षितिज सिंह, अधिवक्ता शैलेश पाठक, अंजनी सिंह, उमा ठाकुर सहित नगर के व्यवसायी भी इस अभियान में शामिल हुए।

Advertisements
Advertisement